देश की गद्दारी,हरियाणा की महिला यूट्यूबर गिरफ्तार,ISI के लिए जासूसी कर रही थी ज्योति मल्होत्रा!
18 मई 2025,चंडीगढ़:सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय एक चर्चित हरियाणा की यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाक के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। खुफिया सूत्रों के अनुसार,ज्योति पर पाक खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने का गंभीर आरोप है। जानकारी के मुताबिक,वर्ष 2023 में ज्योति मल्होत्रा ने कमीशन के माध्यम से पाक वीज़ा प्राप्त किया था और वह वहां गई थीं। इसी दौरान पाक हाई कमीशन में कार्यरत एक कर्मचारी दानिश से उनके करीबी संबंध बन गए। सूत्रों का कहना है कि यहीं से उनके पाक खुफिया एजेंसियों से संपर्क शुरू हुए।
लगातार बना रखा था संपर्क,साझा की गोपनीय जानकारिया-खुफिया एजेंसियों का दावा है कि भारत लौटने के बाद भी ज्योति ने पाक एजेंटों से लगातार संपर्क बनाए रखा और विभिन्न माध्यमों से भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां साझा करती रहीं। यह गतिविधि देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरे की आशंका को बल देती है। बताया जा रहा है कि यू-ट्यूबर के पाक से लौटने के बाद ही भारतीय खुफिया एजेंसियों ने उन्हें निगरानी में ले लिया था। कुछ समय से उनकी ऑनलाइन गतिविधियों,विदेश यात्राओं और संपर्कों की जांच की जा रही थी। पर्याप्त सबूत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ जारी-ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ की जा रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उनके संपर्क में और कौन-कौन लोग शामिल थे। यह भी जांच हो रही है कि क्या उन्होंने पैसे या किसी अन्य लाभ के लिए यह सूचनाएं साझा की थीं। बता दें कि हरियाणा पुलिस ने ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी शामिल है।
कैथल से भी एक युवक गिरफ्तार-इससे पहले स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (SDU) की टीम ने मस्तगढ़ गांव के 25 वर्षीय युवक देवेंद्र सिंह को पाक की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने भारत के सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर समेत सेना से जुड़ी कई गोपनीय जानकारियां पाक भेजी थीं। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी धार्मिक दर्शन के नाम पर करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाक गया था। वहां उसने करतारपुर साहिब,ननकाना साहिब,लाहौर और पंजा साहिब जैसे धार्मिक स्थलों का दौरा किया। इसी दौरान वह पाक खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में आया। सूत्रों के मुताबिक,उसे एक पाक लड़की के ज़रिए फंसाया गया, जिसके साथ वह एक हफ्ते तक रहा।