हमलावरों को दिया सहारा,अब खुद पहुंचा सलाखों के पीछे...चंदौली हत्याकांड में पुलिस की पहली बड़ी कामयाबी
09 मई 2025 उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में हुए चर्चित राजकुमार यादव हत्याकांड में पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। धानापुर थाना क्षेत्र के अहिकोरा गांव निवासी मनोज तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने हत्या के बाद फरार हुए हमलावरों को संरक्षण दिया और उनके सुराग मिटाने में मदद की। हत्या के बाद आरोपियों ने मनोज के घर ली शरण,बाइक छोड़कर हुए फरार-पुलिस के मुताबिक,1 मई को धानापुर बाजार में मुट्टन उर्फ राजकुमार यादव की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपी अपनी बाइक से भागते हुए मनोज तिवारी के घर पहुंचे थे और वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गए। बाद में मनोज ने उन मोटरसाइकिलों को गांव के बाहर ले जाकर लावारिस हालत में तालाब किनारे छोड़ दिया,जिससे सबूत मिटाने की कोशिश की गई। मुख्य आरोपी अब भी फरार,बिहार तक चल रही पुलिस की दबिश-पुलिस ने मनोज तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस बीच,मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है। चंदौली पुलिस की टीमें गाजीपुर,आजमगढ़ और पड़ोसी राज्य बिहार में लगातार दबिश दे रही हैं। साथ ही सर्विलांस टीम भी टेक्निकल निगरानी के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। अखिलेश यादव ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल,सपा पहुंची पीड़ित परिवार से मिलने-इस हत्याकांड ने राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे लेकर योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और पार्टी प्रतिनिधिमंडल को पीड़ित परिवार से मिलने भेजा। फिलहाल पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का पूर्ण खुलासा कर देगी।