लव मैरिज के बाद युवती की दूसरी जगह शादी करने से दुखी युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा - भूरालाल प्यार का दुश्मन
12 मई 2025 मध्य प्रदेश के नीमच जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम आनंदीपुरा के रहने वाले एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने मौत से पहले सुसाइड नोट लिखा है,जिसमें प्यार के दुश्मन भूरालाल को बताया। वहीं युवती के माता-पिता पर भी प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। सोमवार को पुलिस ने शव परीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त किया किया है,जिसकी सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। आनंदीपुरा गांव के कमलेश मेघवाल उम्र 23 वर्ष ने पास के ही गांव की गायरी समाज की एक युवती के साथ प्रेम विवाह किया था।
युवती के परिजनों ने इस संबंध में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। करीब 20 दिन पहले रामपुरा थाने में कमलेश और युवती आए थे और युवती ने कमलेश मेघवाल से शादी करने के दस्तावेज दिखाए और उसके साथ रहने की इच्छा जताई थी। कमलेश मेघवाल राजस्थान के बिजोलिया गांव के पास युवती के साथ भूरालाल मीणा के खेत पर रह रहा था। करीब दस दिन पहले युवती के परिजन वहां गए और युवती को ले गए।
कमलेश मेघवाल रविवार रात करीब साढे नौ बजे उसके गांव आनंदीपुरा आया और परिजनों को बताया कि उसने सल्फास की गोलिया खा ली और जिस युवती से उसने शादी की, उसकी कहीं और शादी कर दी है। इस वजह से वह आत्महत्या कर रहा है। सुसाइड नोट भी लिखा। रामपुरा थाना प्रभारी राधेश्याम डांगी ने बताया कि पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, सुसाइट नोट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।