डमी एयरक्राफ्ट के जरिए भारत ने कैसे पाक को बनाया मूर्ख? दुश्मन ने खुद बता दिया अपने ठिकानों का पता
17 मई 2025 नई दिल्ली:22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल था। लेकिन भारत ने इसका जवाब ऐसा दिया कि पाक के होश उड़ गए। भारतीय सेना ने'ऑपरेशन सिंदूर'के तहत पाक और POK में 9 आतंकी ठिकानों तबाह कर दिया। लेकिन असली मजा तो तब आया,जब भारतीय वायुसेना ने अपनी चालाकी से पाक सेना को चकमा दे दिया। दरअसल वायुसेना ने नकली विमानों का इस्तेमाल करके पाक के एयर डिफेंस सिस्टम को धोखा दिया। नकली विमान से किया असली धमाका-न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक,भारतीय एयरफोर्स ने 9-10 मई की रात को पाक के 12 में से 11 एयर बेस को निशाना बनाया। लेकिन हमला करने से पहले हमारी वायु सेना ने नकली लड़ाकू विमानों का जाल बिछाया। पाक रडार को लगा कि असली विमान आ रहे हैं और उन्होंने अपने HQ-9 मिसाइल सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया। बस,यही उनकी सबसे बड़ी गलती थी। जैसे ही उनके डिफेंस सिस्टम की लोकेशन उजागर हुई,भारतीय सेना ने उन्हें आसानी से निशाना बना लिया। ब्रह्मोस के खौफ से पाक की हालत खराब-ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस,स्कैल्प,रैम्पेज और क्रिस्टल मेज जैसी लंबी दूरी की मिसाइलों ने पाक एयर बेस को तहस-नहस कर दिया। करीब 15 ब्रह्मोस मिसाइलों ने हवाई पट्टियों,हैंगर और संचार ढांचे को नेस्तनाबूद कर दिया। खबर है कि सिंध में एक एयर अलर्ट विमान और कई ड्रोन भी तबाह हो गए। रक्षा सूत्रों ने बताया कि ब्रह्मोस का जंग में पहली बार इस्तेमाल हुआ और इसका असर इतना जबरदस्त था कि पाक ने जवाबी कार्रवाई का ख्याल ही छोड़ दिया। पाक की हड़बड़ी,DGMO से गुहार-हमलों की मार से हक्का-बक्का पाक ने तुरंत भारत के DGMO से संपर्क किया और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए 'समझौता' की गुहार लगाई। ये थी भारत की ताकत और चालाकी का कमाल। ऑपरेशन सिंदूर:वो बातें जो दिल जीत लें-कमान का कमाल:मिशन को पश्चिमी वायु कमान और दक्षिण-पश्चिमी वायु कमान ने लीड किया। पाक का पलटवार फेल:पाक वायुसेना ने क्रूज मिसाइलें,ड्रोन और जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से हमला किया,लेकिन भारत के S-400,MRSAM और आकाश मिसाइल सिस्टम ने सब नाकाम कर दिया। भारतीय एयरफोर्स की चालाकी:नकली विमानों ने पाक के रडार को ऐसा चकमा दिया कि वो अपनी ही जगह बता बैठे। अपनी नापाक आदत से बाज नहीं आया पाक-पिछले हफ्ते भारत और पाक ने जमीन,हवा और समुद्र में सभी लड़ाई रोकने का ऐलान किया। लेकिन युद्धविराम के चंद घंटों बाद ही जम्मू-कश्मीर में ड्रोन और धमाकों की खबर आई। भारतीय सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई कर हवाई खतरों को बेअसर कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं,बल्कि आतंक के खिलाफ भारत का दमदार जवाब था। भारतीय वायु सेना की चतुराई और सेना की ताकत ने साबित कर दिया कि भारत अपनी रक्षा के लिए हर पल तैयार है। पाक को ये सबक लंबे वक्त तक याद रहेगा।